अंबिकापुर@बेटे का इलाज कराने गए सेवानिवृत कर्मचारी केसूने मकान से नगदी सहित जेवरात पार

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,10 जून 2024 (घटती-घटना)।
    सेवानिवृत कर्मचारी के सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। सेवानिवृत कर्मचारी अपने बेटे का इलाज कराने सपरिवार हैदराबाद गया था। वह हैदराबाद पहुंचा भी नहीं था कि इधर चोरों ने घर का ताला तोडक¸र डेढ़ लाख रुपए नकदी सहित सोने-चांदी का जेवरात पार कर दिया है। कुल चोरी ढाई से तीन लाख रुपए की बताई जा राही है। रिश्तेदारों ने चोरी की घटना की शिकायत मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    जानकारी के अनुसार मो. हुसैन दर्रीपारा का रहने वाला है। वह सिंचाई विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी है। वह 7 जून को घर में ताला बंद कर अपने बेटे दानिश का इलाज कराने सपरिवार रांची होते हुए हैदराबाद जाने निकला था। लोग हैदराबाद पहुंचे भी नहीं थे कि इधर चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक¸र चोरी की घटना को अंजाम दी है। चोरों ने कमरे के अंदर अलमारी का लॉक तोडक¸र डेढ़ लाख रुपए नगदी व सोने चांदी के जेवरात पार कर दिया है। कुल चोरी लगभग ढाई से तीन लाख रुपए की बताई जा रही है। मो. हुसैन घर की देखरेख की जिम्मेदारी पड़ोस में रहने वाले दोस्त शाहीद हुसौन को देकर गया था। सोमवार की सुबह शाहीद की पत्नी सहेला खातून हुसैन के घर में लगे पौधों को पानी पटाने गई तो घर का ताला टूटा था। वह तत्काल घटना की जानकारी मोबाइल से हुसैन को दी। हुसैन ने कमरे के अंदर जाकर देखने को बाला तो सभी कमरे सुरक्षित थे। जिस कमरे में अलमारी था उसका ताला टूटा था और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। घर में चोरी की जानकारी मिलने पर हुसैन ने दोस्ती व उसकी पत्नी को अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकदी व जेवारता देखने के लिए बोल तो गायब थे। जिसे चोरों द्वारा चोरी करने की आशंका जताई जा रही है। महिला की शिकायत पर मणिपुर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply