रायपुर@निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी की रिमांड 2 दिन बढ़ी

Share


रायपुर,10 जून 2024 (ए)।
कोल घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और घोटाले के किंग-पिंग कहे जा रहे सूर्यकांत तिवारी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों को 30 मई को रिमांड पर लिया गया था। अब इन दोनों की ईओडब्ल्यू रिमांड 2 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। 30 मई से लगातार दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान दो बार रिमांड बढ़ाई भी गई है। दोनों के अलावा निलंबित आईएएस रानू साहू और निलंबित एसएएस सौम्या चौरसिया को भी रिमांड में लिया गया था। चारों को एक साथ बैठाकर भी पूछा गया है। इसके बाद दोनों महिला अधिकारियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ मामले में एक बार फिर ईओडब्ल्यू
ने जेल में बंद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पेश करने के लिए आवेदन लगाया है। विशेष कोर्ट ने ईओडब्ल्यू के आवेदन को स्वीकार कर लिया। कल जेल में बंद चार आरोपी लक्ष्मीकांत तिवारी, शिवशंकर नाग, सुनील नायक और निखिल चंद्राकर प्रोडक्शन वारंट पर पेश होंगे। संभव है कि चारों से सूर्यकांत और समीर बिश्नोई की मौजूदगी में भी सवाल-जवाब हो। ब्यूरो की टीम करीब 12 दिन से इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ईओडब्ल्यू की टीम कोल लेवी घोटाले के संबंध में लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले इन सभी से जेल में जाकर पूछताछ की गई। लेकिन, अब सभी जिम्मेदारों को ब्यूरो ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply