मोदी की नई कैबिनेट का पहला फैसला
नई दिल्ली,10 जून 2024 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे। इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है। मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं।
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं। वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ 5 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है। जिनमें तीन बीजेपी, जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं।
मोदी कैबिनेट मीटिंग
लिया गया ये पहला फैसला
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में जो फैसला सामने आया है, उसके अनुसार पीएम आवास योजना को और एक्सटेंड किया गया है। सामने आया है कि पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनवाए जाएंगे। इसके पहले 4.21 करोड़ घर बन चुके हैं। सोमवार को पीएम मोदी की कैबिनेट की पहली मीटिंग हुई, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है।
बैठक में सर्वानंद सोनोवाल
और गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लगातार तीसरी बार पद की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं.पीएम मोदी ने सोमवार को विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला। इसके बाद अब कैबिनेट की पहली बैठक हुई।. इस बैठक में सर्वानंद सोनोवाल और गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे।.
नितिन गडकरी,पीयूष गोयल भी कैबिनेट बैठक में शामिल
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। आज मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई,जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई बड़े फैसले लिए गए एवं लिए जाने हैं। सबसे बड़ा फैसला तो पोर्टफोलियो को लेकर है। वहीं इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल हुए।. सामने आया है कि इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हुए।. जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं। वह अभी तक बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि भी मौजूद हैं।
बैठक में राजनाथ सिंह,अमित शाह समेत बड़े नेता मौजूद रहे
मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। ये तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक है। इस बैठक में सभी बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे। सामने आया है कि इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल रहे।. जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल रहे।. वह अभी तक बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने पहली फाइल पर किया साइन
जल्द जारी होगी किसान सम्मान निधि और पीएम आवास योजना की अगली किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम मोदी ने पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर साइन किए हैं। इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। इसलिए ये वाजिब था कि पहली फाइल जिस पर साइन किया जाना है, वह किसानों के कल्याण से जुड़ी हुई हो। मोदी ने कहा कि वो आने वाले समय में किसानों के लिए और कृषि सेक्टर के लिए अधिक से अधिक काम करना चाहते हैं।
मोदी कैबिनेट में किसकेपास कौन सा मंत्रालय?
सोमवार यानी आज (10 जून) शाम 5 बजे नवगठित एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई। आजतक की रिपोर्ट की मुताबिक, कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की घोषणा की गई।
कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्रालय अमित शाह- गृह मंत्रालय नितिन गडकरी- सड़क परिवहन मंत्रालय
जेपी नड्डा- स्वास्थ्य मंत्रालय शिवराज सिंह चौहान- कृषि मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय
निर्मला सीतारमण – वित्त मंत्रालय
एस जयशंकर- विदेश मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टर- ऊर्जा मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय
एचडी कुमारस्वामी- उद्योग और इस्पात मंत्रालय
पीयूष गोयल- कॉमर्स मंत्रालय
धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्रालय
जीतनराम मांझी- एमएसएमई(सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) मंत्रालय
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सर्वानंद सोनेवाल डॉक्टर वीरेंद्र कुमार राम मोहन नायडू टीडीपी-
नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रह्लाद जोशी- खाद्य, उपभोक्ता और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय
जुएल ओरांव गिरिराज सिंह अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्रालय
ज्योतिरादित्य सिंधिया- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और दूरसंचार मंत्रालय
भूपेंद्र यादव- पर्यावरण मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत- पर्यटन संस्कृति मंत्रालय
अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
किरण रिजिजू – संसदीय कार्य मंत्रालय
हरदीप पुरी- पेट्रोलियम मंत्रालय
मनसुख मांडविया जी किशन रेड्डी चिराग पासवान- खेल मंत्रालय
सीआर पाटिल- जलशक्ति मंत्रालय
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह- संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय
जितेंद्र सिंह- अर्जुन राम मेघवाल- कानून मंत्रालय
प्रतापराव गणपतराव जाधव जयंत चौधरी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद श्रीपद यशो नाइक पंकज चौधरी कृष्णपाल गुर्जर रामदास अठावले रामनाथ ठाकुर नित्यानंद राय अनुप्रिया पटेल वी सोमन्ना चंद्रशेखर पेम्मासानी एसपी सिंह बघेल शोभा करांदलाजे- कीर्तिवर्धन सिंह बीएल वर्मा शांतनु ठाकुर सुरेश गोपी- संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय एल मुरगन अजय टमटा- सड़क परिवहन राज्य मंत्री बंदी संजय कमलेश पासवान भागीरथ चौधरी सतीश दुबे59. संजय सेठ रवनीत सिंह बिट्टू- अल्पसंख्यक मंत्रालय दुर्गादास सुइके रक्षा खडसे सुकांता मजूमदार सावित्री ठाकुर तोखन साहू राजभूषण चौधरी श्रीपति वर्मा/ श्रीनिवास वर्मा नरसापुरम हर्ष मल्होत्रा – सड़क परिवहन राज्य मंत्री नीमूबेन बमभानिया मुरलीधर मोहोल जॉर्ज कुरियन पबित्रा मार्गेरिटा