नईदिल्ली@ममता बनर्जी का बड़ा बयान,

Share


नईदिल्ली,08 जून 2024 (ए)।
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में तृणमूल कांग्रेस जाएगी या नहीं? इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, ना मिला(निमंत्रण) है, ना जाएंगे।
ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं। मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी
पार्टी को मजबूत बनाए। हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे, लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं। वहीं जब ममता बनर्जी से पूछा गया कि क्या वह मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगी तो इस सवाल के जबाव में कि मुझे निमंत्रण नहीं मिला है और ना ही मैं जाऊंगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply