लखनपुर@विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर ग्रामीणों नेकटकोना में सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Share

  • संवाददाता –
    लखनपुर,07 जून 2024 (घटती-घटना)
    ।लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के एकमात्र कोयला एसईसीएल अमेरा के आसपास ग्राम पंचायत कटकोना परसोडीकला तथा पूहपुटरा क्षेत्र में कई वर्षों से कई समस्या है जिसकी जानकारी प्रशासनिक स्तर एवं एसईसीएल प्रशासन को दिए जाने के पश्चात आज तक एक ही भी समस्या का समाधान नहीं होने के कारण पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र झारिया के नेतृत्व में एकदिवसीय अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के पश्चात तत्काल मौके पर प्रभारी तहसीलदार नीरज कौशिक एवं थाना प्रभारी मनोज प्रजापति सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की टीम धरना स्थल पर उपस्थित होकर के उनकी सारी समस्याएं सुन और समस्या समाधान किए जाने का आश्वासन दिए जाने के साथ ही ग्रामीणों को समझाइस देकर हड़ताल समाप्त कराया गया। जानकारी के मुताबिक कटकोना परसोडीकला में जिन किसानों का खेत एवं गांव का शासकीय तालाब एसईसीएल अमेरा खदान से लगा हुआ है जिसे एसईसीएल द्वारा सटाकर खुदाई कराई गई है जिसमें किसानों के खेत का मेड खदान की ओर टूटने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है वहीं पूर्व में भी एसईसीएल के द्वारा पानी निकासी के लिए जो नाली बनाया गया था उसमें परसोडी कला के लगभग 10 किसानों का खेत का नुकसान भी हुआ था वहीं पूर्व में एसईसीएल के द्वारा कटकोना पूहपुटरा अमेरा खदान से आने वाली बरसात का पानी जिसके निकासी के लिए जो नाली बनाया गया था उसे कटकोना के लगभग 10 किसानों के खेत में हर वर्ष पानी भर जाने के कारण किसानों का लगातार फसल खराब हो जाता है पूर्व में भी 2013 से लेकर के 2015 तक 2 वर्ष का फसल नुकसान हुआ था जिसे पूर्व में मुआवजा दिए जाने हेतु बात कही गई थी लेकिन 2015 से आज तक प्रभावित किसानों का मुआवजा वितरण नहीं किया गया साथ ही खदान में कोयला निकालने एवं पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोटक सामग्री का जो उपयोग किया जाता है जिसमें कटकोना परसोडीकला के ग्रामीणों के घरों का भी भारी नुकसान हो रहा है वही खदान प्रभावित क्षेत्र के गांव तक जाने हेतु रोड का बदहाली की समस्या इन सभी समस्याओं को लेकर के पूर्व में भी जिला कलेक्टर सहित खदान प्रबंधन को ज्ञापन सौपा गया तथा एक निश्चित अवधि के भीतर समस्या समाधान करने की बात कही गई थी लेकिन यहां मात्र आश्वासन देकर के छोड़ दिया गया है यहां किसी भी समस्या का समाधान आज पर्यंत नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हो रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि इस क्षेत्र में खदान खुलने से आसपास के कई ऐसी सुविधा उपलध कराया जाना था जिसका आज पर्यन्त तक सुविधा उपलध नहीं कराया गया इन सभी समस्याओं एवं मांगों को देखते हुए किसी भी समस्या का समाधान एसईसीएल प्रबंधन एवं प्रशासन के द्वारा नहीं किए जाने के कारण अब 7 जून को शांतिपूर्वक अमेरा खदान (ट्रांसपोर्टिंग सहित) बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे।
    अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी मिलने के पश्चात् प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शन कारियो के बीच जाकर के उन्हें उनकी समस्या समाधान किए जाने हेतु आश्वासन दिए जाने के पश्चात् हड़ताल वर्तमान के लिए समाप्त करने की बात कही है वही ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी समस्या निर्धारित समय अवधि की भीतर समस्या समाधान नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए अमेरा खदान बंद ट्रांसपोर्टिंग बंद कर हड़ताल करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply