जगदलपुर@बस्तर से न्यायधानी का रास्ता हुआ आसान

Share


जगदलपुर,07 जून 2024(ए)।
बस्तर से न्यायधानी बिलासपुर का रास्ता अब आसान हो गया है। एयर एलायंस की बिलासपुर फ्लाइट की शुरूआत 3 जून को होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर 7 जून कर दिया गया था। अब फ्लाइट की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो गई है। पहले ही दिन बिलासपुर के लिए 4 यात्री तो दिल्ली के लिए 30 यात्रियों ने उड़ान भरी है। सप्ताह में तीन दिन लोग इस सेवा का लाभ ले पाएंगे। बिलासपुर तक के लिए लोगों को 1500 रुपए का टिकट लेना होगा। अब तक एलायंस एयर जगदलपुर से हैदराबाद व रायपुर के अलावा जबलपुर व दिल्ली तक फ्लाइट ऑपरेट करता रहा था। अब जगदलपुर देश के 5 शहरों से जुड़ चुका है। इसका फायदा लोगों को मिलेगा।. हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को एलायंस एयर का विमान दिल्ली, जबलपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, दिल्ली संचालित होगा।. वहीं बुधवार को दिल्ली, बिलासपुर, जगदलपुर, जबलपुर, दिल्ली फ्लाइट ऑपरेट होगी।
शहर से जबलपुर वाया दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया अब 5500 रुपए कर दिया गया है। पहले इसके लिए लोगों को 8500 रुपए देने पड़ रहे थे। टिकट के रेट में एक झटके में तीन हजार रुपए कम किए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। बिलासपुर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि हाईकोर्ट जाने के लिए बस के अलावा कोई और सुविधा नहीं थी। एयर कनेक्टिविटी होने से हाईकोर्ट का रास्ता अब आसान हो गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply