पुणे@नाबालिग के पिता-दादा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का नया मुकदमा दर्ज

Share


पुणे,07 जून 2024 (ए)।
महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे हादसा मामले से जुड़े नाबालिग आरोपी के परिवार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के पिता और दादा के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के दादा, पिता और 3 अन्य के खिलाफ शहर के एक व्यवसायी के बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ा अलग मामला दर्ज किया गया है।पुणे के वडगांव शेरी इलाके में यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि निर्माण व्यवसाय चलाने वाले डीएस कतुरे ने विनय काले नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कतुरे ने बताया कि उनके बेटे शशिकांत कतुरे ने निर्माण कार्य के लिए कर्ज लिया था।शशिकांत ने समय पर भुगतान नहीं किया तो काले ने मूल राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज जोडऩा शुरू कर दिया और शशिकांत को परेशान किया।आरोप है कि लगातार उत्पीडऩ से तंग आकर शशिकांत ने इस साल जनवरी में आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि शहर के चंदननगर पुलिस थाने में काले के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।अब आगे की जांच के बाद मामले में नाबालिग के पिता, उसके दादा और 3 अन्य की भूमिका सामने आई है, जिसके बाद उनके नाम के साथ धोखाधड़ी और सामान्य इरादे की धारा जोड़ी गई है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply