नई दिल्ली,04 जून 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए संबोधन भी दिया है। इसी बीच अब मंत्रिपरिषद के लिए शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई है। वहीं अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन बुधवार से रविवार तक आम जनता के लिए बंद रहेगा।लोकसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों से पता चला कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है, लेकिन वह 272 के जादुई आंकड़े से दूर रह जाएगी। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति भवन में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के आगामी आयोजन की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) का दौरा आम जनता के लिए 5 से 9 जून, 2024 तक बंद रहेगा।सर्किट-1 आगंतुकों को मुख्य भवन, प्रांगण, स्वागत कक्ष, नवचारा, बैंम्ेट हॉल, ऊपरी ‘लॉजिया’, लुटियन की भव्य सीढि़यां, अतिथि विंग, अशोक हॉल, उत्तरी ड्राइंग रूम, लंबा ड्राइंग रूम, पुस्तकालय, दरबार हॉल और भगवान बुद्ध की प्रतिमा के दौरे पर ले जाता है।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …