तीसरी बार एनडीए की सरकार,आज गठबंधन की बैठक…
पीएम ने दिल्ली आने के लिए नीतीश-नायडू को किया फोन…
नई दिल्ली,04 जून 2024 (ए)। 18 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। 542 सीटों में से एनडीए को 291, इंडिया को 234 सीटें मिल रही हैं। हालांकि, भाजपा 272 के बहुमत आंकड़े को पार नहीं कर पाई,लेकिन एनडीए को बहुमत मिल गया है। 2014 में भाजपा को 278 और 2019 में 303 सीटें मिली थीं।
इस बीच अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एनडीए ने अपने घटकदलों की बुधवार सुबह 11.30 बजे बैठक बुलाई है। पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक के लिए फोन किया है।
उधर,इंडिया,गठबंधन की भी शाम को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बैठक अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार,रात 10 बजे तक भाजपा को 240,कांग्रेस को 99, सपा को 37,टीएमसी को 29,डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना यूटीबी को 9,एनसीपी शरद पवार को 7,राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वहीं ममता बनर्जी ने कहा…ये मोदी की हार है
जबकिराहुल ने कहा कि देश मोदी-शाह को नहीं चाहता। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के गिरे जनाधार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह मोदी की नैतिक हार है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह मोदी की हार है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। कुल 7 फेज में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इन 2 मौकों के अलावा चुनाव की प्रोसेस अमूमन 30 से 40 दिन में पूरी हो जाती थी।
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। मैं आज देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा। चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता से संपन्न कराया। करीब सौ करोड़ मतदाता,एक करोड़ मतदान कर्मी,11 लाख बूथ इतनी प्रचंड गर्मी में कर्मियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया। हमारे सुरक्षा कर्मियों ने अपने कर्तव्य भाव का शानदार परिचय दिया।
पीएम मोदी ने मंगलवार शाम एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा…जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर भरोसा जताया है। यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं। शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने कहा, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने विश्वसनीयता खो दी है। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार वे 400 सीटें पार करेंगे।
देश भर में जीते उम्मीदवारों की लिस्ट
तेलंगाना की मेडक सीट से बीजेपी के माधवनेनी रघुनंदन राव जीत गए हैं।
उत्तर प्रदेश की ओनला सीट से सपा के नीरज मौर्य जीते हैं। चंदौली सीट
से सपा के ही बीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है।
केरल में अलथुर सीट से सीपीआई-एम पार्टी से के राधाकृष्ण जीत गए हें।
पंजाब के होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के डॉ. राजकुमार छब्बेबाल जीत
गए हैं।
महाराष्ट्र में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से बीजेपीके नारायण राणे जीते हैं।
उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा जीते हैं।
गोंडा सीट से बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह ने जीत दर्ज की है।
डोमरियागंज सीट से बीजेपी के जगदंबिका पाल ने जीत हासिल की है।
बिहार के पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल ने जीत हासिल
की है।
गुजरात की अमरेली सीट से बीजेपी के भरतभाई सुतारिया और आणंद सीट
से बीजेपी के मितेश पटेल जीत गए हैं।
दाहोद सीट से बीजेपी के जसवंत सिंह भाभोर जीते हैं।
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा सीट भी बीजेपी ने जीत ली है।
यहां से डॉ. राजीव भाद्वाज ने जीत दर्ज की है।
मध्यप्रदेश में रीवा सीट से बीजेपी के जर्नादन मिश्रा जीत गए हैं।
राजस्थान की जोधपुर सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत जीत गए हैं।
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर सीट से बीजेपी के रविकिशन और देवरिया सीट से
बीजेपी शशांक मणि जीत गए हैं।
अयोध्या में राम मंदिर और हिंदुत्व का मुद्दा भी नहीं जीता सका भाजपा को,अब सपा के खाते में अयोध्याराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम इसी साल जनवरी में हुआ। ऐसे में भाजपा को पूरा विश्वास था कि उत्तर प्रदेश में तो आसानी से स्वीप कर जाएंगें, जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा, इसी वजह से 80 की 80 सीटें जीतने का दावा भी किया जा रहा था। लेकिन जो नतीजे सामने निकल कर आये हैं उसने मोदी-योगी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं। कांग्रेस से हाथ मिला समाजवादी पार्टी ने बड़े स्तर पर यूपी में सेंधमारी की है। सपा उन इलाकों में जीत के करीब पहुंच चुकी है जहां पर पिछले चुनाव तक भाजपा को बड़ी बढ़त मिली हुई थी।
यूपी से राम लहर कहां गायब हो गई ?
पूरे देश के लिए राम मंदिर का मुद्दा बेहद अहम माना जा रहा था, लेकिन उत्तर प्रदेश के लिहाज से कई सीटों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव था। फैजाबाद सहित गोंडा, कैसरगंज, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती सीट पर भी राम मंदिर का काफी प्रभाव रहा है। यह सभी सीटें फैजाबाद के आसापास ही पड़ती हैं। ऐसे में माना जा रहा था यहां से भाजपा को ज्यादा चुनौती नहीं मिलेगी। लेकिन चुनावी नतीजों ने सभी हैरान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि फैजाबाद सीट से भाजपा के लल्लू सिंह ही पिछड़ गए हैं। जिस अयोध्या को लगातार राम नगरी कहकर संबोधित किया गया, जहां पर सबसे ज्यादा भाजपा ने राम के नाम पर वोट मांगा, उसी सीट पर समाजवादी पार्टी आगे निकल गई।
चुनावी नतीजों पर राहुल गांधी का पहला बयान आया सामने
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में साफ संदेश दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार घटन के लिए ‘इंडिया गठबंधन की ओर से कवायद पर कोई भी फैसला इस विपक्षी गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे।
स्मृति ईरानी ने कहा…जीतने वाले को बधाई देने का दिन
अमेठी में लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जीतने वाले को बधाई देने का दिन है। उन्होंने कहा कि यह अमेठी से जुड़े मेरे जीवन के 10 साल बेहद खास रहे हैं। हमने गांव-गांव में जाकर जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि आज इस मंच पर भाजपा की वो पीढ़ी है जिसने संघर्ष किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने बहुत काम किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह गांव-गांव जाकर अमेठी के लोगों की सेवा करती रहेंगी।
उन्होंने अपनी हार पर कहा कि इसका विश्लेषण संगठन करेगा।
सबसे कम उम्र की सांसद बनीं संजना जाटव,6 माह में लिया हार का बदला
लोकसभा चुनाव 2024 में देश के सबसे कम उम्र के सांसदों में शांभवी चौधरी के साथ ही संजना जाटव का नाम भी शामिल हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने राजस्थान की भरतपुर सीट से जीत दर्ज की है जबकि शांभवी चौधरी समस्तीपुर से जीती हैं। भरतपुर लोकसभा सीट राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गृह जिला है। कांग्रेस की संजना जाटव ने सीएम शर्मा के इलाके में सेंधमारी लगाकर भाजपा के रामस्वरूप कोली को हरा दिया।
लुधियाना में कांग्रेस का गढ़ बरकरार,राजा वडि़ग ने रवनीत बिट्टू को हराकर दर्ज की जीत
लुधियाना में एक बार कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है। लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भारी मतों से जीत हासिल की है। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के राजा वडç¸ंग व भाजपा के रवनीत बिट्ट् में कड़ी टक्कर देखने को मिली। राजा वडिंग ने रवनीत बिट्टू को 20942 मतों से हराकर जीत हासिल की है। जानकारी के अनुसार राजा वडç¸ंग 322224 वोटों से जीते हैं। इस दौरान दूसरे नंबर बीजेपी उम्मीदवार रवनीत बिट्टू को 301282 वोट, तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी को 237077 वोट व चौथे नंबर शिरोमणि अकाली दल के रणजीत सिंह ढिल्लों को 90220 वोट मिले हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडç¸ंग लुधियाना सीट जीतकर पार्टी का गढ़ बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के विजयी उम्मीद्वार
वाराणसी से चुनाव जीते पीएम मोदी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को डेढ़ लाख वोटों से हराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव जीत गए हैं। मोदी ने कांग्रेस उम्मीदवार को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया है। मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। इंडिया गठबंधन की ओर से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, पीएम मोदी को 612970 वोट मिले हैं, जबिक अजय राय को 460457 मिले हैं।
जीतन राम मांझी की बड़ी जीतबिहार की गया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी लगभग 1 लाख 2 हजार वोट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के कुमार सर्वजीत को हराया है। आज पूरे दिन भर जीतन राम मांझी टेलीविजन पर रुझान देखते रहें। जब तक जीत नहीं हुई तब तक टेलीविजन छोड़कर नहीं उठे। अंततः उन्होंने जीत सुनिश्चित होने के बाद ही टेलीविजन छोड़ा।
कंगना रनौत मंडी से जीती 74 हजार से ज्यादा वोटों से जीती मंडी सीट
मंडी (हिमाचल प्रदेश),04 जून (आरएनएस)। बॉलीवुड की म्ीन और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में पूर्व राजपरिवार के वंशज तथा कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।कंगना को 5,37,022 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे सिंह को 4,62,267 मद मिले हैं।
अखिलेश डिम्पल जीते चुनावयादव परिवार के पांच उम्मीदवारों में से तीन ने दर्ज की बड़ी जीत अखिलेश को मिले 640207 वोट
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने बड़ी जीत हासिल की है। अखिलेश यादव को 640207 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 470131 वोट मिले हैं।
मैनपुरी से डिंपल यादव की बड़ी जीत
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने बड़ी जीत हासिल की है। डिंपल यादव 1 लाख 89 हजार मतों से जीती है
धर्मेंद्र यादव को
मिली जीत
आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को जीत मिली है। उन्होंने भाजपा के दिनेश लाल यादव को 161035 मतों से हराया है। इस जीत से उत्साहित सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर ढ़ोल बजाए और मिठाइयां बांटी।