बतौली,@सरगुजा के बतौली में दीपांशु ज्वेलर्स को चोरों ने बनाया टारगेट

Share


4 माह पहले घर ओर अब दुकान को बनाया निशाना,ज्वेलरी दुकान में चोरी,लाखों के जेवर पार

बतौली,04 जून 2024 (घटती-घटना)। बतौली के पुराने बस स्टैंड में स्थित दीपांशु ज्वेलर्स में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर और बर्तन के साथ चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। पिछले 4 माह में दीपांशु ज्वेलर्स के ऊपर चोरों ने टारगेट बना कर चोरी की है।इससे पहले भी चोरों ने संचालक मुकेश सोनी के घर से नगदी सहित 30 लाख रुपये के चोरी कर लिए थे।चार माह में दूसरी बार बड़ी चोरी से संचालक मुकेश सोनी व्यथित हो गए हैं और उनके आंखों से आंसू रुक नही रहे हैं। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात पुराने बस स्टैंड जो बतौली का हृदय स्थल है वहाँ पर चोरों ने शटर का ताला काट कर चोरी कर लिए। चोरों ने पुराने चांदी के पांच किलो जेवर,चांदी के 6 से 7 किलो के बर्तन,चांदी के डेढ़ किलो के सिक्के, 10 किलो के पायल,जेवर और सोने के 10 तोले के नाक की कील और जेवर चोरी हो गए हैं। चोरों ने दुकान में बिक्री कर के रखे लगभग 40 हजार रुपये भी चोरी कर लिए हैं। चोरों ने लगभग 22 किलो चांदी,10 तोला सोने के जेवर और 40 हजार रुपये पार कर दिए हैं।रुपयों में देखें तो लगभग 22 से 23 लाख रुपये के चोरी हुई हैं।मुकेश सोनी ने कहा कि उसपर और उसके परिवार पर टारगेट करके चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।आंसू भरे आंखों से आगे कहा कि पुलिस पिछले चोरी के बारे में बात करते हुए कहती थी कि भगवान भरोसे है।भगवान के ऊपर है कि चोरी का पतासाजी हो जाये।उसके ऊपर लाखों रुपये के व्यवसायियों के कर्ज हैं और अब लाखों रुपये की चोरी ने उसे सड़क पर ला दिया है।चार माह के अंदर दो चोरियों में 50 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी और नगदी चोरी हो गई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply