ओड़गी@यात्रियों से भरा पिकअप वाहन पलटा हादसे में पिकअप में सवार 20 से अधिक लोग घायल

Share


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी में चल रहा घायलों का इलाज

ओड़गी,03 जून 2024 (घटती-घटना)। आज लगभग 3.30 बजे पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 5876 में सवार करीब 45 तीर्थयात्री कुदरगढ़ देवी धाम से दर्शन उपरांत अपने घर वापसी जा रहे थे तभी लॉक मुख्यालय से लगभग 3 किलोमिटर की दूरी पर खर्रा बांध के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया । उसमे बैठे दर्जनों लोगों को चोट आया है वही 7 की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको स्थानीय लोगों और प्रशासन से सी ई ओ,तहसीलदार सालिक राम गुप्ता के द्वारा पहल किया गया और उनके इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी में भेज दिया गया। जहां बीएमओ डॉ बंटी बैरागी समेत समस्त स्टाप इलाज करने में लग गए हैं। वही 12 लोगों को मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सूरजपुर के लिए रेफर कर दिया गया है
यह सभी रहने वाले बभनी चपकी उत्तरप्रदेश से हैं। सूत्रों की माने तो कुदरगढ़ देवी धाम में मनोकामना पूर्ण होने पर बकरा लेकर आते हैं और शराब भी बड़ी मात्रा में मिलता हैं और लोग अपने 2 चक्का वाहन से शराब सप्लाई बड़ी मात्रा में करते है जिसको पीकर यहां आए दर्शनार्थी सहित ड्राइवर सभी मस्त हो जाते है। सबसे ज्यादा सोचने वाली बात यह है कि यह सब पुलिस चौकी कुदरगढ़ के नाक के नीचे होता है और पुलिस को इस बात का भनक तक नहीं है। या ए भी हो सकता है। कि खबर है लेकिन कार्यवाही करने का मन नहीं होता होगा। अभी तक ऐसे बहुत सारे रोड़ हादसा हुआ है उसमे से 99 प्रतिशत लोग कुदरगढ़ धाम से लौटते वक्त ही हुआ है। चाहे वह दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन सभी का हादसा का यही मुख्य कारण बनता हैं अब इन हादसों का मुख्य कारण क्या हैं।और जिम्मेदार कौन है। अगर वाहन चेकिंग की बात करें तो आए दिन होते रहता है लेकिन समझ नही आता कि कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं करते।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply