रायपुर@छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में होगी बढ़ोत्तरी

Share


रायपुर,03 जून 2024 (ए)
। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले जनता को जोर का झटका लगा है। दरअसल दूध उत्पादक कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले टोल के दाम में भी बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ में बिजली के कीमतें भी बढ़ा दी गई थी। जनता को महंगाई का झटका देने के बाद अब खबर आ रही है कि चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। यानि एक या दो दिन के भीतर जनता को एक और बड़ा झटका लग सकता है। छत्तीसगढ़ में दूध,बिजली और टोल टैक्स के दर में वृद्धि होने को लेकर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद मोदी जी सब ठीक कर देंगे। कांग्रेस महंगाई को सरकार के मापदंड पर देखती है। पड़ोसी देशों से तुलना करें तो पता चलेगा,जहां पेट्रोल-डीजल, खाद्य वस्तुओं के दाम ज्यादा हैं। कांग्रेस को तो पाकिस्तान से बधाई संदेश आता है,इंडिया ने देश में अस्थिरता का वातावरण पैदा किया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply