कोरिया/कोरबा@कोरबा लोकसभा की सरोज या ज्योत्सना पर जनता का फैसला आज

Share

  • पूरी हुई मतगणना की तैयारी,चार जिला मुख्यालयों में होगी मतो की गणना
  • परिणाम जानने हर वर्ग में दिख रहा उत्साह, एक्जिट पोल के नतीजे से भाजपाई खुश
  • कोरबा लोकसभा हेतु 2023 मतदान केन्द्रों में डाले गए हैं वोट

कोरिया/कोरबा,03 जून 2024 (घटती-घटना)। लंबे इंतजार के बाद अंततः वह वक्त आ ही गया जिसका इंतजार हर वर्ग कर रहा है,देश में तीसरी बार मोदी सरकार की बात हो या फिर छत्तीसगढ की 11 लोकसभा सीटों की बात,हर किसी को आज 4 जून का बेसब्री से इंतजार था और इसी बीच कोरबा लोकसभा से कौन विजयी होगा इसके लिए भी दावे पर दावे किये जा रहे हैं। हलांकि छाीसगढ की सभी सीटों पर एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा की बढत की बात सामने आ रही है,इस लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय विजयी होंगी या फिर दुबारा ज्योत्सना महंत विजयी होती हैं यह दोपहर बाद तक तय हो जाएगा । बहरहाल आम जन की उत्सुकता के बीच मतगणना हेतु प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है,कोरबा लोकसभा में चार जिले शामिल हैं इसलिए चारों जिला मुख्यालय में मतों की गणना होगी,लेकिन परिणाम की घोषणा कोरबा जिला मुख्यालय से किया जाएगा। मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।
एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा जीतेगी कोरबा
देश भर में लोकसभा चुनाव हेतु अंतिम चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ है और इसी दिन शाम को सारे न्यूज चैनलों और एजेंसियों द्वारा एक्जिट पोल जारी किया गया है,हलाकि इस एक्जिट पोल पर अविश्वास जताते हुए कांग्रेसियों द्वारा इसे मोदी का एक्जिट पोल बतलाया जा रहा है । फिर भी यदि एक्जिट पोल पर नजर डाली जाए तो यह तय है कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी हो रही है। छाीसढ में भी भाजपा क्लीप स्वीप करती हुई नजर आ रही है। कोरबा लोकसभा सीट पर भी इस बार कांग्रेस को झटका लग सकता है।
कौन होगा विजयी,फैसला आज
कोरबा लोकसभा हेतु मतदान पिछले 7 मई को हुआ था,जिसके बाद से ही चैक चैराहों पर दोनों की प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को लेकर दावे पर दावे किए जा रहे थे। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भले ही ज्योत्सना महंत रही हों लेकिन चुनाव डॉ.चरणदास महंत के चेहरे पर ही लड़ा गया है। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान जबरजस्त जनसंपर्क करते हुए खुद के पक्ष में भरपूर माहौल बनाने की कोशिश की थी । अपने चुनावी दौरे में उन्होने सांसद ज्योत्सना महंत की निष्कि्रयता और पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों के अलावा केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलçध बतलाने में भी सफलता हासिल की थी। इसकी तुलना मे कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत उतनी प्रभावी नजर नही आई जिसका असर भी जनता मंे पड़¸ना स्वाभाविक है। डॉ.चरणदास महंत कोरबा लोकसभा में पिछले 20 वषों से सक्रिय हैं लेकिन भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मात्र 2 महीने में ही सभी क्षेत्रों अपनी पहुंच बनाई जिसका लाभ उन्हे मिल सकता है। कोरबा लोकसभा चुकि आदिवासी बाहुल्य है इसलिए आदिवासी वर्ग का वोट किसी भी प्रत्याशी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
गोंगपा विधायक का क्षेत्र तय करेगा भाजपा,कांग्रेस प्रत्याशी का भाग्य
कोरबा लोकसभा में शामिल 8 विधानसभा में वर्तमान में 6 विधानसभा में भाजपा के विधायक हैं जबकि 1 विधानसभा रामपुर में कांग्रेस विधायक हैं। 1 विधानसभा पाली तानाखार में गोंगपा विधायक है। इस विधानसभा में जीत की संभावना भाजपा और कांग्रेस में से किसी एक प्रत्याशी की ही होगी लेकिन माना जाता है कि पाली तानाखार ही कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी का भाग्य तय करता है। पिछले लोकसभा चुनाव मे ज्योत्सना महंत को अविभाजित कोरिया की तीनों विधानसभा से लगभग 42 हजार से पीछे थी लेकिन पाली तानाखार से वे एकतरफा आगे थी। जिसकी बदौलत उन्हे जीत मिली थी। हलांकि तब समीकरण उनके पक्ष में थे उस दौरान इस लोकसभा में केवल 1 भाजपा विधायक ननकीराम थे। जबकि 7 विधानसभा में कांग्रेस विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। इस बार स्थिति एकदम विपरीत है, इस लोकसभा में इस बार 6 भाजपा विधायक हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार के साथ-साथ 2 मंत्री भी इसी लोकसभा से आते हैं। 1 विधायक की मौजूदगी के साथ गोंगपा ने भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है। हलांकि कांग्रेसी खेमा गोंगपा के वोट बैंक को अपनी ओर लाने की बात कर रहा है और उसी आधार पर जीत की बात कर रहा है लेकिन भाजपाईयों ने भी मैनेजमेंट की बदौलत चुनाव जीतने का दावा किया है। किसके दावे सही है और किसके दावे गलत आज दोपहर बाद परिणाम सभी के सामने होगा।
चार जिला मुख्यालय में होगी मतों की गणना-कोरबा
लोकसभा क्षेत्र चार जिले क्रमशःकोरबा,कोरिया,एमसीबी एवं जीपीएम में शामिल है। कोरबा जिले में शामिल विधानसभा कोरबा,रामपुर एवं पाली तानाखार विधानसभा की गणना कोरबा जिला मुख्यालय में होगी जबकि मरवाही विधानसभा की गणना जीपीएम जिला मुख्यालय में होगी। बैकुंठपुर विधानसभा की गणना कोरिया जिला मुख्यालय एवं भरतपुर सोनहत एवं मनेंद्रगढ विधानसभा की गणना एमसीबी जिला मुख्यालय में होगी। सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना केन्द्रों तक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से शुरू होगा।
बैकुंठपुर में पूरी हुई मतगणना की तैयारी
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर मे मतों की गणना रामानुज हाईस्कूल स्थित मतगणना हाल में की जाएगी, कलेक्टर विनय लंगेह के नेतृत्व में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। एसपी सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस महकमे द्वारा भी सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं साथ ही यातायात के सुचारू संचालन हेतु मुख्य सड़क से आवागमन डायवर्ट किया गया है। सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना हाल में रिटर्निंग अधिकारी,सहायक रिटर्निंग अधिकारी,मतगणना पर्यवेक्षक,मतगणना सहायक एवं आजर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं आजर्वर,निर्वाचन के संबंध में ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक,अभ्यर्थी उनका निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणना अभिकर्ता को जाने की अनुमति होगी। मतगणना हाल में मोबाईल एवं अन्य डिवाईस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मीडिया कर्मियों के लिए अलग से मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गई है,तथा वहां एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो समय समय पर मतगणना हाल का अवलोकन करने के लिए एक निश्चित सीमा तक छोटी छोटी संख्या में मीडिया समूहों को अंदर ले जाएंगे। बगैर परिचय पत्र किसी को अंदर जाने की अनुमति नही दी जाएगी।
एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा जीतेगी कोरबा
देश भर में लोकसभा चुनाव हेतु अंतिम चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ है और इसी दिन शाम को सारे न्यूज चैनलों और एजेंसियों द्वारा एक्जिट पोल जारी किया गया है,हलाकि इस एक्जिट पोल पर अविश्वास जताते हुए कांग्रेसियों द्वारा इसे मोदी का एक्जिट पोल बतलाया जा रहा है । फिर भी यदि एक्जिट पोल पर नजर डाली जाए तो यह तय है कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी हो रही है। छाीसढ में भी भाजपा क्लीप स्वीप करती हुई नजर आ रही है। कोरबा लोकसभा सीट पर भी इस बार कांग्रेस को झटका लग सकता है।
बैकुंठपुर में 17 राउंड में होगी मतो की गणना
मतगणना के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रेस कांफे्रस लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार कोरबा लोकसभा के भरतपुर सोनहत विधानसभा के कुल 310 मतदान केन्द्रों की गणना एक हाल में होगी जहां 21 टेबल लगाए गए हैं और यहां 15 चक्रों मे मतो की गणना होगी। मनेंद्रगढ विधानसभा के कुल 156 मतदान केन्द्रों की गणना 1 हाल में होगी जहां 14 टेबल लगाए गए हैं और यहां 12 चक्र में मतों की गणना पूरी होगी। बैकुंठपुर विधानसभा के कुल 228 मतदान केन्द्रों की गिनती 1 हाल में होगी यहां भी 14 टेबल लगाए गए हैं जबकि 17 चक्रों में मतों की गणना होगी। रामपुर विधानसभा के 284 मतदान केन्द्रो की गणना हेतु 1 हाल बनाया गया है,यहां भी 14 टेबल लगाए गए है जबकि यहां 21 चक्र में गिनती होगी। कोरबा विधानसभा के 249 मतदान केन्द्रों की गणना भी 1 हाल में होगी यहां भी 14 टेबलों में 18 चक्र में गिनती होगी। कटघोरा विधानसभा के 254 मतदान केन्द्र की गिनती 1 हाल में 14 टेबलों और 19 चक्र में होगी। पाली तानाखार विधानसभा के 300 मतदान केन्दों की गिनती 1 हाल में 14 टेबलों में और 22 चक्र में होगी। मरवाही विधानसभा के 242 मतदान केन्द्रों की गिनती 1 हाल में 14 टेबलों और 18 चक्र में होगी। हर चक्र की गणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। ज्ञात हो कि कोरबा लोकसभा के चुनाव हेतु कुल 8 विधानसभा में 2023 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply