अंबिकापुर@आठ प्रकरण किये गए दर्ज

Share


थाना लखनपुर,थाना मणीपुर एवं चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा मामलो मे 08 वाहन चालकों कों गिरफ्तार कर की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही…
आरोपियों क¸े कजे से खतरनाक ढंग से खड़ा किया गया 08 नग ट्रक किया गया जप्त…
सरगुजा पुलिस द्वारा भविष्य मे भी ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती के साथ अभियान चलाकर की जायगी कार्यवाही…

अंबिकापुर,03 जून 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आमनागरिकों के हित मे लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि लोकमार्ग मे भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों कों सड़को के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आमनागरिकों कों यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन मे संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, ऐसे मामलो मे सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं,इसी क्रम मे थाना लखनपुर, थाना मणीपुर एवं चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़े भारी वाहनो पर 08 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।
वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग मे भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना लखनपुर अंतर्गत सिंगिंटाना आदित्य लाईन होटल के पास मे आरोपी शहनाज खान उम्र 24 वर्ष साकिन विशुनपुर थाना नगर उटारी जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/04/पीसी / 9216 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना लखनपुर के दूसरे प्रकरण मे सिंगिंटाना आदित्य लाईन होटल के पास मे आरोपी अख्तर अंसारी उम्र 25 वर्ष साकिन रौना टड़वा जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /11/बीजी /7598खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 111/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना लखनपुर के तीसरे प्रकरण मे राधेढाबा केवरी मेनरोड के पास मे आरोपी मुन्ना अंसारी उम्र 24 वर्ष साकिन सोनपुरवा थाना रंका जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /04/एनएच/7417 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना लखनपुर के चौथे प्रकरण मे सिंगिंटाना नरेन्द्र ढाबा के पास मे आरोपी जागर सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन खरोला थाना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक पीबी/65/एडलू /6563 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं।
थाना मणीपुर अंतर्गत बिलासपुर रोड़ गुगली ढाबा के सामने के पास मे आरोपी डीपल सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन हारचकिया थाना शाहपुर जिला कांगड़ा हिमाचलप्रदेश द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/12/बीजी / 5846 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 193/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण मे रिंगरोड दर्रीपारा मे आरोपी मृत्युंजय सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन करमडीह थाना कुटुम्बा औरंगाबाद बिहार द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /04/एच वाय /4107 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना मणीपुर के तीसरे प्रकरण मे रिंग रोड़ दर्रीपारा मे आरोपी शम्भू सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन आरती थाना कुटुम्बा औरंगाबाद बिहार द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /04/एलसी /7166 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 195/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं।
पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा चौकी अंतर्गत सिलसिला मेन रोड़ के पास आरोपी गजानंद यादव उम्र 42 वर्ष साकिन करमाजीत पटी थाना बाग़राय जिला प्रतापगढ़ उारप्रदेश द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक यूपी /70/एटी / 9937 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 148/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं, कुल 08 मामलो मे पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों कों जप्त किया गया हैं, मामले के आरोपियों से घटना क¸े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे,सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की,प्रधान आरक्षक रवि सिंह,प्रधान आरक्षक विजय मरावी,आरक्षक अतुल शर्मा, जानकी राजवाड़े,दशरथ राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply