लखनऊ,03 जून 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है अब परिणाम की बारी है. जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. चार जून को नतीजे आएंगे तब जा कर पता चलेगा कि देश की जनता ने किसे ज्यादा प्यार दिया है और किसे कम, लेकिन उससे पहले यूपी की योगी सरकार ने जनता को बड़ा झटका देते हुए बसों का किराया बढ़ा दिया है. अभी चुनाव के परिणाम भी नहीं आए कि जनता के कांधे पर बोझ डाल दिया गया है।
अखिलेश ने दिया ये बड़ा बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काउंटिंग से पहले लखनऊ में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा-चुनाव के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं दिखा कि भाजपा के समर्थन में लोग आए। उनके टेंट और मैदान खाली थे। लेकिन, एग्जिट पोल में 300 पार सीटें। एग्जिट पोल करने वाली संस्थाएं भाजपा के लिए बूथ मैनेजमेंट का भी काम करती हैं। भाजपा विपक्ष को डरा रही है। लेकिन इस बार जनता तैयार है। जनता गांधी को याद करते हुए करो या मरो की तरह आंदोलित हो गई है। अखिलेश ने कहा- सेंसेक्स-निफ्टी का रिकॉर्ड ऊंचाई पर इसलिए पहुंचा,क्योंकि भाजपा वाले लाभ कमाने की कोशिश कर रहे हैं। अमूल ने आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि की है। उन्होंने अपने लोगों को लाभ कमाने में मदद करने के लिए कीमतें बढ़ाई हैं। ऐसी संभावना है कि वे धीमी गति से गिनती करेंगे और रात में बिजली कटौती करेंगे।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …