प्रतापपुर@नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन अपने पर लोगों को बांटे वस्त्र और जरूरी सामान

Share

प्रतापपुर,02 जून 2024 (घटती-घटना)। नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने हर साल की तरह इस वर्ष भी अपना 52 जन्मदिन नगर के गरीब तबके के महिला पुरूष एवं बच्चों के साथ मनाया ।
कंचन सोनी ने नगर के 15 वार्डों के सभी लोगों को अपने निजी निवास पर भोजन कराया एवं जरूरतमन्द महिलाओं वं बच्चों को अपने माता पार्वती सोनी के हाथों वस्त्र और जरूरी सामान भी वितरण कर सभी का आशिर्वाद लिया । कंचन सोनी के कहा मैं हमेशा मजबूर लचार एंव जरूरत मन्द लोगों के लिए सदैव खड़ा रहता हूँ और हमेशा सभी की मदत करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे ऊपर वाले ने इतना दिया है। कि मेरे पास जो व्यक्ति आता है मैं उनकी हर तरह से मदत करने की कोशिश करता हूँ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply