अंबिकापुर,02 जून 2024 (घटती-घटना)। हर्बल ग्रीन योजना के तहत अम्बिकापुर में पुराने बस स्टैंड को पार्क के रूप में स्वीकृत किए जाने हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग नगर निगम आयुक्त से अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने की है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने निगम आयुक्त को दिए ज्ञापन में लिखा है कि शहर दिन प्रतिदिन भीषण गर्मी की त्रासदी से गुजर रहा है वृक्षों की कटाई,निर्माण कार्य की बहुलता एवं प्रकृति का आम नागरिक कोप भाजपन बन रहा है, ऐसी स्थिति में शहर को प्रदूषण से बचाना एवं गंदगी को समाप्त करना नगर निगम प्रबंधन का दायित्व हो जाता है। नगर निगम के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड जो शहर के मध्य में है। पार्क के रूप में विकसित किए जाने से शहर की सुंदरता तथा आय का एक प्रमुृख साधन भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में हर्बल ग्रीन योजना के तहत पुराने बस स्टैंड को पार्क के रूप में स्वीकृत किए जाने हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाना उचित होगा। उन्होने कहा है कि शहर में बड़े-बड़ टावर खड़े कर देने से कोई खास लाभ भी नहीं हो रहा। उन्होंने नगर निगम काम्प्लेक्स का उदाहरण देते हुए कहा है कि बीच शहर में जहां काम्प्लेक्स है वहां गंदगी का अंबार भी लगा रहता है।
