अंबिकापुर,02 जून 2024 (घटती-घटना)। चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। एनसीआरबी दिल्ली के माध्यम से गांधीनगर पुलिस को चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सोशल मीडिया पर सार्वजानिक रूप से अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिली थी। मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी उमेश साहू (36) निवासी साहूपारा प्रेमनगर सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 67(ए), 67(बी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
