अंबिकापुर,@संलग्न और अतिशेष शिक्षक आचार संहिता खत्म होते ही हटाए जाएंगे : अशोक सिन्हा

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर, 01 जून 2024 (घटती-घटना)
    ।जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को दो पालियों में शासकीय बहुउद्देशीय उमावि अंबिकापुर, में समस्त शासकीय उमावि और हाई स्कूल के प्राचार्यों और सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी एवं सीएसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र 2023-24 परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम, सत्र 2024-25 में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में जिले के जर्जर स्थिति वाले विद्यालय की जानकारी ली गई ताकि डिस्मेंटल की कार्यवाही की जा सके। शाला प्रवेश उत्सव हेतु शाला परिसर एवं भवन की साफ-सफाई एवं रंगरोगन का कार्य 16 जून से पूर्व पूर्ण करने,पेयजल,शौचालय एवं विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने,विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर की व्यवस्था पूर्ण करने, दाखिला पंजी संधारित करने,निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेष वितरण, मध्यान्ह भोजन संचालन, शाला विकास समिति की बैठक आयोजित करने,पाठ्य पुस्तक वितरण एवं पोर्टल में एंट्री की स्थिति, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् प्रवेश पर चर्चा की गई। इसी तरह बैठक में व्याख्याताओं के विषयवार रिक्त पदों की जानकारी, प्रत्येक 03 माह में पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित करने, अतिशेष शिक्षकों की जानकारी प्रस्तुत करने, अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत करने, और समस्त सीएसी को निरीक्षण डायरी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वे अपने निरीक्षण की जानकारी प्रतिदिन संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply