अयोध्या@4 जून को होगी कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद पर सुनवाई

Share


अयोध्या,01 जून 2024 (ए)।
अयोध्या के राम जन्मभूमि का मामला निपटाने और राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अब सबकी नजर श्री कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद विवाद पर टिकी हुई है। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जा रही है। 30 दिनों तक 18 मुकदमा को लेकर सुनवाई चली है।इसके साथ ही हाई कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। इसी बीच एक बार फिर से सुनवाई की जाएगी। मुस्लिम पक्ष द्वारा इसे लेकर अर्जी दाखिल कि गई थी। जिसपर यह फैसला लिया गया है। ईदगाह मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की हाई कोर्ट द्वारा जजमेंट किए जाने के बाद शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद राजा ने ईदगाह कमेटी की तरफ से कहा कि याचिका की पोषणीयता पर मुस्लिम पक्ष को पर्याप्त तौर पर नहीं सुना गया है। ऐसे में सुनवाई होनी चाहिए।
4 जून को दोपहर
2ः00 बजे से सुनवाई

मुस्लिम पक्ष को अपनी तरफ से और भी दलील पेश करनी है। उसे अपनी बात पूरी करने का मौका दिया जाना चाहिए। इस अर्जी पर जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच 4 जून को दोपहर 2ः00 बजे से सुनवाई करेगी। हिंदू पक्ष ने ईदगाह कमेटी की अर्जी पर आपत्ति व्यक्त की है। इसके साथ ही हिंदू पक्ष ने इसे दोयम दर्जे का गलत आरोप बताया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply