नई दिल्ली@एशिया के सरताज बने गौतम अडानी

Share

नई दिल्ली,01 जून 2024 (ए)। जैसे ही गौतम अडानी के ग्रूप का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए के पार गया है, वैसे ही वो एशिया के भी सरताज बन गए हैं. अब दौलत के मामले में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. खास बात तो ये है कि शुक्रवार को दुनिया के 500 अरबपतियों में से गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि अडानी की दौलत में 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, दूसरी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में मामूली इजाफा देखा गया है. वहीं टॉप 12 अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क, जेफ बेजोस और लैरी एलिसन की दौलत में गिरावट देखने को मिली है.


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply