त्रिरूचिरापल्ली@यह राज्य कहां से लाएगा 9000 करोड़

Share


त्रिरूचिरापल्ली,01 जून 2024 (ए)।
प्रत्येक महीने की आखिरी तारीख सरकारी सेवा में अपनी अवधि पूरा कर चुके कर्मचारियों के सेवानिवृत्त की होती है। तमाम सरकारी संगठनों से बहुत से लोग आज के दिन विदा लेते हैं। लेकिन मई महीने की 31 तारीख केरल के लिए एक अनोखी होती है। इस दिन यहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ सेवानिवृत्त होते हैं.। जिससे वहां की सरकार के खजाने पर अचानक बोझ बढ़ जाता है। इस बार के 31 मई को केरल के 16000 कर्मचारी एक झटके सेवा से मुक्त हो गए। जिससे राज्य के राजस्व पर 9000 करोड़ का भार पड़ेगा, तो अब सवाल ये है कि इतना पैसा भुगतान सरकार कहां से करेगी? केरल जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत की औसतन जीडीपी से 1.6 गुना ज्यादा है, वो आजकल आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है। वहां की सरकार ने पहले ही वहां के ज्यादातर कर्मचारियों को पेमेंट करने में हाथ खड़ा कर दिया था। साथ ही जो लोग पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके पेंशन की भुगतान में भी विलंब हो रहा है। केरल सरकार की वित्तीय स्थिति इस महीने के शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी। यहां की सरकार महीने की शुरुआत से ही ओवरड्राफ्ट में चल रही है. ऐसे में इतने कर्मचारियों के पैसों का एक साथ भुगतान करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply