अंबिकापुर@सुजीत स्वर्णकार हत्या पर राम विचार नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अफवाह से दूर रहने की लोगों से की अपील

Share

अंबिकापुर, 31 मई 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले में डर हत्याकांड में बजरंग दल के संयोजक की हत्या के मामले में कल बजरंग दल के द्वारा स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री राम विचार नेताम का पुतला दहन किया गया था
राम विचार नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को सूचना दी है कि जो घटना हुई है अल्कल्पनीय और दुखद है उन्होंने अपनी दर्द था बताते हुए कहा कि में झारखंड एवं दिल्ली प्रवास पर रहने के बावजूद घटना के दिन से ही मैं सभी से लगातार संपर्क में हूं इस घटना की पुलिस प्रशासन के द्वारा निरंतर जांच की जारी है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसके बावजूद भी यदि मृतक के परिजन अभी तक की जांच से संतुष्ट नहीं है तो किसी भी स्तर की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी इसके लिए मैंने मृतक सुजीत स्वर्णकार किरण काशी के माता-पिता एवं परिजनों से बात कर उन्हें अस्वस्थ भी किया है।
मृतक सुजीत स्वर्णकार मेरे लिए एक पारिवारिक सदस्य की तरह था। इसकी असमय ओर रहस्य में रहस्यमय तरिके की मृत्यु से मैं बहुत दुखी हूं एवं व्यथित भी हूं दुख इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति में गरीब संवेदना प्रकट करते हुए किसी भी परिस्थिति में परिवार के साथ सदैव खड़ा हूं इस संबंध में आम जनों से अपील करता हूं कि घटना को लेकर किसी भी प्रकार के भरम एवं अफवाह में ना आकर ठोस एवं उचित तथ्य को जांच एजेंसी के सामने लाएं


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply