लखनपुर@गर्भवती महिलाओं से अभद्र व्यवहार के मामले में प्रकाशित खबर पर विधायक ने लिया संज्ञान…हटाया गया लैब टेक्नीशियन

Share

मनोज कुमार –
लखनपुर,31 मई 2024 (घटती-घटना)। विगत दिनों पूर्व लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन अनिल विश्वकर्मा के द्वारा लखनपुर अस्पताल में जांच करने पहुंची गर्भवती महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुए जांच करने से साफ इनकार कर दिया गया था। जिसे लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया गया था। विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए सीएमएचओ डॉक्टर आरएन गुप्ता से लैब टेक्नीशियन को हटाए जाने को कहा गया। जिस पर सीएमएचओ ने निर्देश दिया जीस पर बीएमओ डॉक्टर पी एस मारको ने लैब टेक्नीशियन अनिल विश्वकर्मा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई थी। नोटीस जारी होने के बाद संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर लैब टेक्नीशियन अनिल विश्वकर्मा को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाए जाने की कार्रवाई की गई और मूलपद स्थापना लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनः वापस भेजा गया। गौरतलब है कि लैब टेक्नीशियन अनिल विश्वकर्मा की पद स्थापना लखनपुर विकासखंड के लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में था । वह भी लैब टेक्नीशियन द्वार मरीजो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन अनिल विश्वकर्मा को अटैच किया गया था। यहां भी उनके द्वारा गर्भवती महिला , मरीज और उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार किया जाता था। जिसे लेकर कई बार अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई थी परंतु इन पर कार्यवाही नहीं की जा रही थी। गर्भवती महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने और जांच करने से इनकार करने के मामले में प्रकाशित खबर को विधायक ने संज्ञान लेते हुए तत्काल लैब टेक्नीशियन को हटाए जाने सीएमएचओ को कहा। साथ ही सीएमएचओ डॉक्टर आर एन गुप्ता ने अस्पताल में आने वाले मरीजों से मधुर व्यवहार करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मोहैया कराये जाने निर्देश दिया है किसी भी तरह की कोताही बरतने पर कार्यवाही की बात कही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply