कोरिया,@एक तरफ नौतपा की गर्मी लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं बिजली विभाग की बिजली कटाई

Share

मेंटेनेंस के नाम पर दिन-दिन भर काटते थे लाइट और अभी तो आंधी तूफान भी नहीं चल रहा फिर भी बिजली का आना-जाना गर्मी में लोगों के लिए बना मुसीबत
नोटिस चस्पा कर बिजली काटा गया था मेंटेनेंस के नाम पर…फिर क्या मेंटेनेंस हुआ कि रोज कट रही है बिजली?

कोरिया,30 मई 2024 (घटती-घटना)। इस समय जहां तापमान इतना अधिक बढ़ चुका है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे,नौतपा की गर्मी लोगों को परेशान कर रखी है वही इस परेशानी से बचने का एकमात्र विकल्प है,वह है बिजली पर बिजली भी रोज कट रही इस भीषण गर्मी में बिजली के आने-जाने से लोगों काफी परेशान है जन प्रतिनिधियों का तो ध्यान नहीं, बिजली विभाग पिछले 1 महीने से मेंटेनेंस के नाम पर नोटिस जारी कर दिन दिन भर बिजली काट के रखा लोगों ने भी सोचा कि चलो बरसात से पहले मेंटेनेंस हो जाएगा, बिजली नहीं कटेगी पर यहां पर मेंटेनेंस के बावजूद आए दिन बिजली गुल हो रही आखिर ऐसा कौन सा मेंटेनेंस किया था की रोज बिजली जा रही? मेंटेनेंस हुआ था या फिर बिजली विभाग से खाना पूर्ति करके कोरम पूरा कर रही थी? बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी लोगों के लिए ही मुसीबत बन गए,गर्मी के सीजन में बिजली लोगों के लिए कितना जरूरी है यह बात बिजली विभाग को पहले से ही पता रहती है जिसे लेकर वह मेंटेनेंस कर लेते हैं ताकि गर्मी व बरसात लोगों को दिक्कत ना हो पर ऐसा होता नहीं सिर्फ मेंटेनेंस के नाम पर बिजली दिनभर काटी जाती है पर मेंटेनेंस न जाने कहां होता है?
एक बार फिर बिजली विभाग की कर प्रणाली को लेकर लोग फिर से शिकायत करना शुरू कर दिया है जिले के तमाम तहसील कार्यालय वह कलेक्टर कार्यालय में बिजली कटौती को लेकर शिकायत होना शुरू हो गई है, इनवर्टर में रहने वाले लोगों के लिए तो बिजली की समस्या कम है पर बिना इनवर्टर वालों के लिए समस्या बढ़ी हुई है,इस नौतपे की गर्मी में लोग परेशान है लेकिन नौतपा का साथ देने में विद्युत विभाग भी पीछे नहीं है। विगत कुछ दिनों से पटना नगर एवम आसपास के ग्रामीण अंचलों में विद्युत की नियमित विवरण नही होने तथा असामयिक कटौती के कारण आम जन मानस एवम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुधार करने के लिए एनएसयूआई कोरिया के जिला उपाध्यक्ष फरोग सिद्दीकी और जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा और अगर हफ्ते भर के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किए जाने की स्तिथि में कांग्रेस कार्यकर्ता एवम पटना ग्राम वासियों द्वारा बिजली ऑफिस के घेराव की बात कही। फरोग सिद्दीकी ने कहा की लगातार हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत आ रही है। वोल्टेज की भी समस्या पटना क्षेत्र में आराही है। इन्ही सभी समस्याओं के निराकरण के लिए हमने विद्युत विभाग को ज्ञापन दिया है और अगर विभाग हफ्ते भर के अंदर विद्युत व्यवस्था को सही नही करता है तो विद्युत कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी खुद विद्युत विभाग की होगी। इसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष फरोग सिद्दीकी,राकेश साहू,शागिल सिद्दीकी,मनीष पटवा,सुहैल खान, आशुतोष सोनी,अरमान खान, शुभम साहु,शिवम साहू, आरिफ खान,अरमान खान एवं एनएसयूआई के अन्य साथीगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply