रायपुर,@अब निलंबित एआईएस समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी की ईओडब्ल्यू ने 3 जून तक ली रिमांड

Share


रायपुर,30 मई 2024 (ए)। कोल घोटाले मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं निलंबित राप्रसे सौम्या चौरसिया को रिमांड पर लेकर ईओडब्ल्यू पूूछताछ कर रही है। अब ब्यूरो ने एक और निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और घोटाले के किंग-पिंग कहे जा रहे सूर्यकांत तिवारी को 3 जून तक रिमांड में लिया है। दोनों को गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट में ब्यूरो की टीम कोर्ट लेकर आई। यहां दोनों की रिमांड ली गई। अब चारों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इन चारों के अलावा दोनों महिला अफसरों के भाई भी मौजूद रहेंगे, जिन्हें कुछ दिनों पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया है।कोल लेवी घोटाले के संबंध में ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले इन सभी से जेल में जाकर पूछताछ की गई। लेकिन, अब सभी जिम्मेदारों को ब्यूरो ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की। पिछले गुरुवार ही दोनों महिला अफसरों को ब्यूरो ने रिमांड पर लिया था। 27 मई तक की दोनों की रिमांड मिली थी। इन्हें 27 मई को दोबारा पेश किया गया और अब 3 जून तक की रिमांड ली गई है। रानू साहू और सौम्या चौरसिया से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, वे सूर्यकांत और समीर बिश्नोई से जुड़े हुए हैं। इसलिए दोनों को रिमांड पर लिया जा रहा है। दोनों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू ने प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था। कोर्ट ने आवेदन का स्वीकार कर लिया, जिसके बाद दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply