चेन्नई की निजी स्पेस कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने फहराया कामयाबी का झंडा
नई दिल्ली,30 मई 2024(ए)। दुनिया के पहले 3डी रॉकेट अग्निबाण की सफल लॉन्चिंग हो गई है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसकी लॉन्चिंग की गई है। चेन्नई की निजी स्पेस कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने इस सबऑर्बिटल टेक्नोलॉजिकल डेमॉन्सट्रेटर रॉकेट को तैयार किया है।
