नई दिल्ली@कौन हैं ओडिशा की ये महिला जिनके सामने नतमस्तक हुए पीएम मोदी

Share

नई दिल्ली,30 मई 2024 (ए)। मन की बात में भी हुआ था जिक्र लोकसभा चुनाव 2024 अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। 1 जून को चुनाव के आखिरी फेज के लिए वोटिंग होगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के केंद्रपारा में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला जब पीएम मोदी केंद्रपारा की एक महिला के आगे नतमस्तक हो गए थे। इस घटना के बाद से ही चर्चा है कि ये महिला कौन हैं? आपको बता दें कि ये महिला केंद्रपारा के कमला मोहराना हैं। वेस्ट से तरह-तरह के अनोखे सामान बनाने के लिए कमला काफी प्रसिद्ध हैं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply