400 करोड़ घोटाले का केस
नोएडा,30 मई 2024(ए)। दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित मशूहर जीआईपी मॉल में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने नोएडा के जीआईपी मॉल में अमुसमेंट पार्कको ₹400 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े एक मामले में अटैच किया है। यह मामला मनी लॉड्रिग से जुड़ा बताया जा रहा है।
