बिलासपुर,@वारदात के समय चेन स्नेचरों ने किया प्राणघातक हमला

Share


बिलासपुर,29 मई 2024 (ए)।
बिलासपुर में चोर गिरोह के साथ बाइकर्स गैंग भी सक्रिय हो गया है। मंगलवार की शाम महज 15 मिनट के भीतर चेन स्नैचिंग की दो वारदात हुई, जिसमें लुटेरों ने महिला को अपना निशाना बनाया। हालांकि, लुटेरे कामयाब नहीं हुए। इस दौरान एक महिला लुटेरों से भिड़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी बहादुरी के चलते पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया है। लूट की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है,जिसमें बाइक सवार दो युवक महिला के गले से सोने की चेन छीनते नजर आ रहे हैं। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, शहर में अपराधियों पर पुलिस का खौप नहीं दिख रहा है, जिसके चलते गुंडागर्दी, मारपीट के साथ ही चोरी की सिलसिलेवार वारदात हो रही है। वहीं, अब भीषण गर्मी में बाइकर्स गैंग भी सक्रिय हो गया है, जो राह चलती महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply