कोलकाता,@सीबीआई ने विधायक के पति को 4 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

Share


कोलकाता,
29 मई 2024 (ए)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के पति को समन जारी कर पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला और नगर निगम भर्ती घोटाला में पूछताछ के लिए 4 जून को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। एजेंसी ने देबराज चक्रबर्ती को मध्य कोलकाता में निजाम पैलेस स्थित उसके कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। वह गायिका से नेता बनी राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक अदिति मुंशी के पति हैं।
चक्रबर्ती बिधाननगर नगर निगम (बीएमसी) के सदस्य भी हैं। चक्रबर्ती ने सीबीआई से किसी और दिन पेशी का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि 4 जून को मतगणना प्रक्रिया में व्यस्त होने के कारण वह एजेंसी के कार्यालय में पेश नहीं हो सकेंगे। सीबीआई अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि उनकी पेशी की तारीख बदलने का अनुरोध स्वीकार किया जाएगा या नहीं ।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply