Breaking News

बैकुण्ठपुर@सरगुजा संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 22 जून से

Share


कोरिया जिला शतरंज संघ के बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

बैकुण्ठपुर,29 मई 2024 (घटती-घटना)। बैकुन्ठपुर कोरिया जिला शतरंज संघ बैकुन्ठपुर की महत्वपूर्ण बैठक किड्स वर्ल्ड हाई स्कूल प्रांगण हर्रापारा में आयोजित की गई,कोरिया जिला शतरंज संघ बैकुन्ठपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के प्रथम बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि जिला शतरंज संघ के नेतृत्व में स्कूलों में निःशुल्क शतरंज कोचिंग प्रारंभ किया जावेगा,साथ ही आगामी अक्टूबर माह में भव्य इंटरनेशनल रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करने की दिशा में प्रयास किया जावेगा,प्रतिमाह जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णया लिया गया संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ एवं छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में सरगुजा शतरंज संघ अम्बिकापुर के द्वारा 22 से 23 जून तक अम्बिकापुर में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता चार वर्ग सीनियर,अन्डर 19 आयु समूह बालक एवं बालिका ,अन्डर 15 आयु समूह बालक एवं बालिका, अन्डर 9 आयु समूह बालक एवं बालिका वर्ग,इस प्रतियोगिता में लगभग चालीस हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान किए जायेंगे विभिन्न आयु वर्ग में खेलने के इच्छुक खिलाडि़यों को अपने जन्मप्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में अन्डर 19 से नीचे आयु वर्ग के खिलाडि़यों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रूपये तथा सीनियर वर्ग में खेलने वाले खिलाडि़यों के लिए 300 रूपयें निर्धारित है साथ ही अम्बिकापुर के बाहर से आने वाले खिलाडि़यों के खाने एवं ठहरने की सुविधा निःशुल्क रहेगी तथा आने जाने का किराया टिकट प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जावेगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष रूपनारायण पाण्डेय, शिवहरी देवांगन महासचिव अब्दुल शमीम कुरेशी,सचिव डा विजय कुमार जांगड़े,कोषाध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी,सहसचिव अजय गुप्ता,संगठन उपाध्यक्ष डॉ गौरवकांत बड़ेरिया,कार्यकारिणी सदस्य कुमारी अंजुम उपस्थित रही।


Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply