Breaking News

बलरामपुर@बलरामपुर जिले में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में करंट से मौत की हुई पुष्टि

Share

बलरामपुर,29 मई 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला मुख्यालय के लगे डूमरखी जंगल में बलरामपुर निवासी मोबाइल दुकान संचालक और बजरंगदल के नेता सुजीत सोनी 25 वर्ष और ग्राम दहेजवार चांदो रोड निवासी किरण कासी की हुए हत्या के मामले में शार्ट पीएम में बिजली करंट से मौत की पुष्टि हुई है। मगर यह घटना किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। किसी ने करंट लगा दोनो की हत्या की अथवा जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए नंगे तार के संपर्क में आने से उनकी मौत हुई यह जांच का विषय बना हुआ है ।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि सुजीत सोनी और किरण कासी की करंट से मौत होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मामला प्रकाश में आने के साथ ही पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। करंट से मौत की पुष्टि होने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए जंगल में करंट लगाया गया होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा। विदित हो कि जंगल में सुजीत सोनी और किरण कासी का संदिग्ध शव मिलने से लोगों के द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या करते हुए शवों को जलाने का अनुमान लगाया जा रहा था मगर शॉर्ट पीएम ने अब जांच की दिशा मोड़ दी है। करंट से मौत की पुष्टि होने पर अब यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह घटना हुई।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!