अंबिकापुर@विद्युत कर्मचारी संगठन जनता यूनियन ने मुख्य अभियंता से भेंट कर रखी विभिन्न मांगें

Share

अंबिकापुर,29 मई 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन अंबिकापुर के प्रतिनिधिमंडल ने अंबिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता शिरीष सेलोट से चर्चा की। इस दौरान प्रांतीय सचिव जेके श्रीवास्तव,प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी पटेल एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र गुप्ता शामिल रहे। कैशलेस चिकित्सा योजना, गांधीनगर पानी टंकी सहित सिविल संबंधी कार्य, कर्मचारियों के ग्रेडेशन,प्रमोशन,ट्रांसफर, कर्मचारियों की कमी जैसे अनेक मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की। वार्ता में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आवेदन कुजूर एवं सिविल संभाग के सहायक अभियंता अजय नील कुजूर भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान जनता यूनियन ने कैशलेस चिकित्सा में आ रही समस्याओं के निदान हेतु क्षेत्रीय स्तर पर नोडल नियुक्त करने एवं इस सम्बंध में नेटवर्क अस्पतालों को कंपनी की ओर से दिशा निर्देश जारी करने की मांग रखी जिसे स्वीकार करते हुए मुख्य अभियंता सेलोट ने कहा वे शीघ्र इसके लिए उच्च प्रबंधन से मशवरा करेंगे। इस द्विपक्षीय वार्ता में क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन की सभी मांगों को कर्मचारी अधिकारी और कम्पनी हित के लिए उपयोगी बताया तथा यथोचित पहल कर समुचित निदान का भरोसा दिलाया। जनता यूनियन की ओर से आर के राजपूत, आरके सिंह परिहार, आरपी सिंह, पूर्णानंद यादव,वीरेंद्र सिंह, चंद्रकांत जायसवाल, शालू बिस्वाल, अमित गिरी,अशोक सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र गुप्ता सहित अनेक सदस्य शामिल हुए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply