सूरजपुर,@भीषण गर्मी में संचालित हो रहा पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्र हो रहे बीमार

Share


सूरजपुर,28 मई 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर सूरजपुर जिले के ग्राम पर्री में संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज भीषण गर्मी व उमस के बीच संचालित है। बता दें की वर्तमान में सूरज आग उगल रहा है जिससे जिले का पारा बढ़कर 44,45 डिग्री तक पहुंच गया है।यहां संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण आधा अधूरा होने के साथ लंबे समय से निर्माण कार्य बंद पड़ा है ,वेटनरी कॉलेज के एक हिस्से में वर्तमान में यहां पढ़ाई हो रही है। दो मंजिला इमारत में भूतल के हिस्से में वेटनरी पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित है वहीं पहली मंजिल में पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित होने से ऊपरी तल तेज धूप व दिन भर चलने वाली लू गर्म हवाओं के थपेड़ों से छात्रों का क्लास में बैठना मुश्किल हो रहा है।धूप में घर से निकलने आने जाने में और दिन भर क्लास रूम में बैठना छात्र छात्राओं के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।खुले मैदान के बीच कॉलेज का संचालित होना विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।लगातार बढ़ते तापमान के बीच कॉलेज संचालन छात्र छात्राओं के सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा और वे डिहाइड्रेशन, लू लगने बेचैनी जैसी शिकायत से परेशान हैं। जहां गर्मी के शुरुआत में ही स्कूल कॉलेज परीक्षा के बाद बंद हैं वही कुछ शिक्षण संस्थानों का इस भीषण गर्मी में संचालित होना छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी परेशान कर रहा है।नवतपा में तो जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं और घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे वही कुछ शिक्षण संस्थानों के वर्तमान में संचालित होना समझ से परे है।अभिभावकों ने इस और शासन व जिला प्रशासन से इस ओर आवश्यक पहल की मांग की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply