अयोध्या@रामलला पर भी गर्मी का असर

Share


अयोध्या,28 मई 2024 (ए)।
उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी में रामलला के भी दिनचर्या में बदलाव करते हुए गर्मी में राहत देने वाला खाना और राहत देने वाला वस्त्र पहनाया जा रहा है। उत्तर भारत में इस वक्त नौतपा के कारण तापमान 40 डिग्री के ऊपर लगातार बना हुआ है। ऐसे में अयोध्या में रामनगरी के मंदिर में विराजमान भगवान की दिनचर्या भी बदल गई है। राम मंदिर में विराजमान बालक राम के राग-भोग में बदलाव कर दिया गया है। रामलला को भोग में दही और फलों का जूस दिया जा रहा है। उनकी शीतल आरती हो रही है. उन्हें सूती वस्त्र के कपड़े पहनाए जा रहे हैं। अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलाल 5 वर्ष के बालक के रूप में विराजमान है। इसलिए उन्हें ठंडी और गर्मी से बचने के लिए विशेष इंतजाम किया जाता है।. इस वक्त नौतपा चलने के कारण रामलला को भोग में शीतल व्यंजन दिए जा रहे हैं और उन्हें सूती वस्त्र के कपड़े पहनाए जा रहे हैं।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply