अंबिकापुर,28 मई 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में सोमवार को ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग को बच्चा चोर समझ जमकर पिटाई कर दी। 60 वर्षीय बुजुर्ग अपने रिश्तेदार के घर से जंगल के रास्ते होते हुए वापस घर लौट रहा था। मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार, शंकरगढ़ कृष्णनगर निवासी किसान लेलवा मिंज 60 वर्ष 25 मई को सुबह पैदल अपने समधी के घर ग्राम करमी गया था। वहां से वह वापस पैदल जंगल के रास्ते अपने गांव लौट रहा था। बुजुर्ग लेलवा मिंज अपराह्न करीब 3 बजे ग्राम जम्हाटी जंगल में पहुंचा ही था कि कुछ लोग उसे ओडक¸ा (बच्चा चोर) बोलते हुए घेर लिए। लोगों ने बुजुर्ग से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बुजुर्ग के बार-बार विनती करने पर भी आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा और पकडक¸र अपने साथ गांव ले आये। जहां अन्य ग्रामीणों ने भी लाठी डंडे, लात-मुक्के से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बुजुर्ग लेलवा मिंज को मारपीट में सिर,चेहरे,पीठ और सीने में चोटें आई हैं। मौके पर उपस्थित कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद बुजुर्ग को दुबारा क्षेत्र में न दिखने की धमकी देकर छोड़ा गया। इसके बाद मारपीट में घायल बुजुर्ग लेलवा मिंज किसी तरह अपने घर पहुंच परिजनों की घटनाक्रम की जानकारी दी। परिजनों के साथ शंकरगढ़ थाना पहुंच बुजुर्ग ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना में शामिल नान, मंशु सहित 6 लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …