अंबिकापुर,@99 वाहन चालकों से वसूले गए 55 हजार 850 रुपए समन शुल्क

Share


अंबिकापुर,२8 मई 2024 (घटती-घटना)।यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने, मौके पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुल 99 वाहन चालकों से 55 हजार 850 रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं।
कार्रवाई के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले 29 वाहन चालकों से कुल 8700 रुपये, मौके पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले 19 वाहन चालकों से 5700 रुपये, दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 9 वाहन चालकों से 4500 रुपये, बिना वर्दी के ऑटो व ई-रिक्शा चलाने वाले 4 लोगों से 1200 रुपये,खतरनाक ढंग से वाहन चलने वाले 3 लोगों से 6000 रुपए, रेड सिग्नल जम्प करने वाले 3 वाहन चालकों से 900 रुपये समन शुल्क वसूले गए हैं। वहीं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 13 वाहन चालकों से 18850 रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं। कुल 99 वाहन चालकों से कुल 55 हजार 850 रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply