लखनपुर,@हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी कार्यालय का संचालन… हल्का से पटवारी हुआ नदारत

Share

  • मनोज कुमार-
    लखनपुर,28 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर तहसील कार्यालय में इन दिनो जमीन दलाल सक्रिय नजर आ रहे हैं। यह बात किसी से छुपा हुआ नहीं है। पक्षकार न्याय के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने मजबूर हैं। तहसील कार्यालय मेंफौती,नामांतरण,आय,जाति, निवास,जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र ऋ ण पुस्तिका सहित अन्य मामलों को लेकर अधिकारियों के कार्यालय में नहीं बैठने से पक्षकार परेशान हैं।
    हल्का पटवारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी कार्यालय के का संचालन कर रहे है।
    जिसके कारण पटवारी अपने हल्का मुख्यालय में नदारत रहते हैं जिससे ग्रामीण को परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
    तहसील कार्यालय के बगल में बने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एसडीएम के द्वारा समस्त हल्का पटवारी के साथ-साथ शासकीय कर्मचारियों को मर्टर आबंटित किया गया है । जिसके कारण अधिकांश हल्का पटवारी अपने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से प्राप्त मर्टर में निवास के बजाय कार्यालय के रूप में संचालन किया जा रहा है। 11 से शाम 5ः00 बजे तक यह कार्यालय के रूप में खोला जा रहा है।इसके बाद सभी पटवारी अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान करते है। ग्रामीणों को पटवारी से छोटे छोटे काम कराने के लिए लॉक मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चक्कर काटना पड़ता है जिससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना इन ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पटवारी कार्यालयो का चक्कर लगाते लगाते ग्रामीणों के चप्पल घिस जा रहे हैं। फिर भी जमीन संबंधी काम नहीं हो पा रहा।
    हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनो पटवारी निवास सहकार्यालय और तहसील कार्यालयों में जमीन दलाल सक्रिय हैं। पटवारी और अधिकारियों के द्वारा इन दलालों का काम तत्काल कर दिया जाता है। वहीं ग्रामीणों को कई दिन छोटे-छोटे कामों के लिए लॉक मुख्यालय दौड़ाया जा रहा है। छोटे-छोटे कामों के लिए मुंह खोलकर पैसे की मांग ग्रामीणों से की जाती है। कई मामले तो ऐसे है की पैसा लेने के बावजूद ग्रामीणों का काम नहीं किया जा रहा है और उन्हें घुमाया जाता है। आय जाति निवास,जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, सीमांकन ,नामांतरण फौती जैसे छोटे-छोटे प्रकरणों के लिए मोटी रकम की मांग कि जाती है। गौरतलब है की लखनपुर तहसील कार्यालय और भ्रष्टाचार का चोली और दमन का साथ रहा है। अधिकारियों और पटवारी के द्वारा पैसा लेकर शासकीय भूमि में कजा दिलाकर पट्टा भी बना दिया जा रहा है। यही लखनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोयदा में जमीन खरीदी बिक्री के मामले में पूर्व में तहसील कार्यालय के पटवारी और अधिकारियों के ऊपर आरोप लग चुके हैं।
    प्रभारी तहसीलदार नीरज कौशिक
    इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक से पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि हल्का पटवारी हल्का में निवास नहीं करते हैं। पटवारी हल्का में आते-जाते रहते हैं। शिकायत नहीं किया गया है इसका जांच किया जाएगा।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply