धमतरी@धोखाधड़ी मामले में बैंक मैनेजर हुआ गिरफ्तार

Share


धमतरी,
27 मई 2024 (ए)। एचडीएफ सी बैंक में किए धोखाधडी के मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी गिरफ्तार हुआ है। 8.05.24 को आवेदक पीयुष राठौर शाखा प्रबंधक एचडीएफ सी बैंक शााखा कुरूद द्वारा रिपोर्ट किया गया कि एचडीएफ सी बैंक कुरूद शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी एंव उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू द्वारा मिलकर बैंक के संपत्ति का दुर्पयोग बैंक एवं बैंक के खाता धारको के खाते से कुल 1,84,04151/-रूपये (एक करोड चौरासी लाख चार हजार एक सौ इनकावन रूपये) को धोखाधड़ी कर आहरण करने के संबंध में आवेदन पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कुरूद में अप. क्र. 237/24 धारा 406, 409,420,467, 468,120 (बी) भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर थाना कुरूद के अधिकारी कर्मचारी एवं सायबर सेल अधिकारी कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना पर आरोपी श्रीकांत टेनेटी का हैदराबाद होने की सूचना पर श्रीकांत टेनेटी को अभिरक्षा में साथ लेकर धमतरी वापस आये जो पूछताछ दौरान ॥ष्ठस्नष्ट बैंक ग्राहको का पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर के माध्यम से बिना सहमति के अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर ग्राहको के खातों का पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर, आनलाईन एवं चेक के माध्यम से निकाल कर आपस में बाटना एवं धोखाधडी से प्राप्त रकम में आरोपी श्रीकांत टेनेटी द्वारा रायपुर मोवा में प्लाट खरीदना एवं स्वयं के खाते में 1,20,000/- रू बचत होना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है एवं अन्य आरोपी तेजेन्द्र साहू का पता तलाश किया जा रहा है। नाम आरोपी – श्रीकांत टेनेटी पिता टी0 कामेश्वर राव उम्र 42 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी हटकेश्वर मयूर रायचुरिया का मकान धमतरी थाना सिटी कोतवाली


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Share छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवारों और व्यापारियों और आम …

Leave a Reply