कोरबा,27 मई 2024(घटती-घटना)। कोरबा जिले के विकासखंड करतला लॉक अंतर्गत कृषि विभाग की ओर से जिला खनिज न्यास के साथ ही योजना के तहत बिजली पंप दिया जाता है, लेकिन ठेका कंपनी पर घटिया पंप बाटने का आरोप किसानों ने लगाया हैं, जो एक से दो महीने के बीच ही खराब हो गया। उनका कहना हैं की शिकायत के बाद भी खराब हो चुके पंप को नहीं बदला जा रहा है। पीडि़त किसानों ने जिला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। ग्राम पंचायत सुखरीखुर्द के नागेश्वर, नवापारा के सिद्ध राम और भगवती यादव के खेत में जून 2023 में कृषि विभाग से अनुबंधित ठेकेदार ने पंप लगाया था। इन किसानों का कहना है कि जिला खनिज न्यास योजना के तहत यह पंप दिया गया था, लेकिन दो महीने में ही दो हॉर्स पावर का मोटर पंप खराब हो गया। इसकी वजह से वे सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …