पटवारी और अधिकारियों की मिली भगत से शासकीय बेस कीमती जमीन पर दिलाया जा रहा कजा…
- मनोज कुमार –
लखनपुर,27 मई 2024 (घटती-घटना)। एन एच 130 बिलासपुर मार्ग के अमगस्सी से सिंगीटाना तक बेस कीमती भूमि को कजा दिलाने का खेल चल जोरो शोरो चल रहा है।लखनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत भू माफिया पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहें हैं।साथ ही साथ राजस्व विभाग के पटवारी सहित तहसील कार्यालय के अधिकारियों से भूमाफियाओं का मधुर संबंध बताया जा रहा है। जिसके कारण भू माफिया क्षेत्र पर काफी सक्रिय दिख रहे हैं और भूमाफियाओं का तत्काल तहसील कार्यालय कार्य किया जाता है। विकासखण्ड के ग्रामीण आय जाति निवास सहित जमीन संबंधित कार्यों के निपटारे के लिए तहसील कार्यलय के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं। वर्षों वर्ष नामांकन बटवारा सहित अन्य राजस्व मामलों को लेकर तहसील कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर फिर भी नहीं हो पा रहा उनका निराकरण।
लखनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में शासकीय बेस कीमती भूमियों का कजा दिलाने का खेल परंपरागत तरीके से चला रहा है । उच्च अधिकारी इस मार्ग में प्रतिदिन आना-जाना लगा है परंतु आंख में पट्टी बांधकर अतिक्रमण हटाने की वजह कज़ा दिलाने में ज्यादा भरोसा रखा जा रहा है जिसके कारण अमगसी से लेकर सिंगीटाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में अतिक्रमण चरम सीमा पर है और जिसे देखकर यह प्रतीत होता है कि जल्द ही यह अतिक्रमण और ही बढ़ेगा और अधिकारी कर्मचारी सिर्फ मूंग बधिर बनाकर सिर्फ तमाशा देख रहे है। वही बताया जा रहा है कि ग्राम हंसडाड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग के पुराने पक्की सड़क पर अतिक्रमण कर पक्के की मकान बनाई जा रही है।
उक्त संदर्भ में हल्का पटवारी नितिन तिवारी से जानकारी पूछे जाने पर बताया गया कि उक्त भूमि सेटलमेंट की है और पूर्व में उनका सड़क का मुआवजा नहीं मिला था इसलिए वर्तमान में उक्त जमीन सेटलमेंट होने के कारण उसे खरीदी-बिक्री किया गया है। एनएच से 15 मीटर छोड़कर सेटलमेंट जमीन की बिक्री की गई है।
हल्का पटवारी नितिन तिवारी
एनएच किनारे सड़कों पर हो रहे कजे और निर्माण को लेकर कहा की एनएच सड़क के लिए 30 मीटर भूमि अधिग्रहण करते हैं। जिसमे नाली, पलानटेसन, बिजली खंभा ,केबल, सहित अन्य कार्यों किए जाता है। मेरे संज्ञान में आया हैं की एनएच की भूमि पर कजा किया जा रहा है। नोटिस देकर उचित कार्यवाही कराई जायेगी।
सीएनएच मुख्य कार्यपालन अभियंता
नीतीश तिवारी