नासिक,27 मई 2024(ए)। महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मालेगांव के पूर्व मेयर अब्दुल मलिक मोहम्मद यूनुस ईसा को 26 मई की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है। गोली उनके बायीं छाती, बायीं जांघ और दाहिने हाथ में लगी है।
हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मालेगांव के सरकारी अस्पताल से नासिक रेफर कर दिया गया है। अब्दुल मलिक, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के एक प्रमुख नेता हैं।
अब्दुल मलिक रविवार की रात करीब डेढ़ बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग के किनारे एक रेस्तरां के बाहर अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे। तभी आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मलिक जमीन पर गिर गए। इसके बाद हमलावर भागने लगे। लेकिन भागने से पहले भी मलिक पर कई राउंड फायरिंग की। हमले में मलिक को तीन गोलियां लगीं और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।पुलिस के अनुसार, मलिक को छाती के बायीं ओर,बायीं जांघ और दाहिने हाथ पर चोटें आईं। चूंकि चोटें गंभीर थीं, इसलिए एआईएमआईएम नेता को नासिक के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
