अंबिकापुर@कलेक्टर की मौजूदगी में मतगणना कार्य में संलग्न गणना पर्यवेक्षक, सहायक और माइक्रो आजर्वर का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

Share

अंबिकापुर,27 मई 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना होनी है जिसके लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर को मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है। मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो आजर्वर की नियुक्ति की जा रही है, इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर की मौजूदगी में सोमवार को मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रोआजर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें 72 मतगणना पर्यवेक्षक, 83 मतगणना सहायक और 63 माइक्रोआजर्वर के लिए रेंड माइजेशन किया गया है।
28 मई को होगा मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक का होगा प्रशिक्षण
28 मई को सुबह 10 बजे से कार्यालय जिला पंचायत सभाकक्ष सरगुजा में मतगणना पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसी तरह 29 मई को जिला पंचायत सभाकक्ष में ही मतगणना माइक्रो आजर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply