- लैब में जांच करने पहुंचे गर्भवती महिलाओं को जांच करने से किया साफ इंकार
- सीएमएचओ के निर्देश पर लैब टेक्नीशियन को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब


- मनोज कुमार –
लखनपुर,27 मई 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले का लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए दिन सुर्खियों में रहता है जहां एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली है। अस्पताल के लैब में जांच कराने पहुंचे गर्भवती महिलाओं से लैब टेक्नीशियन के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए जांच करने से साफ इंकार कर दिया।ग्रामीण क्षेत्रों से अस्पताल में उपचार हेतु पहुंची गर्भवती महिलाओं को आखिरकार निजी लैब में जांच कराना पड़ा। लखनपुर विकासखंड के ग्राम केवरा की 8 माह गर्भवती महिला सरिता दास पति विकास दास,4 माह की गर्भवती महिला सुशीला पति प्रमोद राजवाड़े जोधपुर निवासी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु पहुंचे जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच के लिए पर्ची लिख लायक भेजा गया जब गर्भवती महिलाएं लैब में जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं को जांच करने से मना कर दीया। इस संबंध में मरीज की परिजनों द्वारा स्थानिक पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। आखिरकार गर्भवती महिलाओं को लखनपुर के निजी लैब में जांच करना पड़ा। जब पत्रकारों ने इसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को को दी गई। बीएमओ के निर्देश के बाद भी लैब टेक्नीशियन गर्भवती महिलाओं का जांच नहीं किया। कई बार लैब टेक्नीशियन की शिकायत होने के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्रवाई अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नहीं की जाती है। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन दो पालियों में होता है। सुबह 8से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से 5 बजे तक अस्पताल का संचालन किया जाता है। हमर लैब के लैब टेक्नीशियन अनिल विश्वकर्मा के द्वारा मनमाने तरीके से सुबह 11 या 12 बजे ड्यूटी करने पहुंचते हैं। और दूसरी पाली की ड्यूटी में नदारत रहते हैं। बेलगाम लैब टेक्नीशियन पर कसावट लाने अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। इन लैब टेक्नीशियन के द्वारा कर्मचारियों मरीजों से अभद्र व्यवहार करते हुए धौस दिखाया जाता है। इनकी शिकायत कई बार अस्पताल प्रबंधन से मौखिक तौर पर की गई है परंतु नेताओं और अधिकारियों के संरक्षण प्राप्त होने के कारण इन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। अब देखना होगा कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इन पर कार्यवाही की जाती है या नोटिस जारी कर खाना पूर्ति कर दिया जाता है।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एन गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए लखनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी को उक्त लैब टेक्नीशियन अनील विश्वकर्मा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगने हेतु निर्देशित किया है साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों से मधुर व्यवहार कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने निर्देशित किया है।
सीएमएचओ
आर एन गुप्ता