अंबिकापुर@सो रहे साले पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी जीजा गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,25 मई 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर भैंसाखार में रविवार की रात जीजा ने सो रहे साले के ऊपर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मनोज बड़ा जबलपुर का रहने वाला है। वह निलंबित पटवारी है। वह पिछले एक माह से पत्नी व बच्चे के साथ सितापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर भैंसाखार अपने ससुराल में रह रहा था। शनिवार को ससुराल में कार्यक्रम थ। मनोज अपने साला अनुरंजन लकड़ा के साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद रात को सभी सो रहे थे। रात करीब 2 बजे मनोज उठा और अचानक कमरे से कुल्हाड़ी निकाल कर सो रहे साला अनुरंजन के सिर व जबड़े पर हमला कर दिया। उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाची शांति लकड़ा ने सीतापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वह पुलिस को बताया कि मेरे घर में पति का वरसी कार्यक्रम था। खाना खाने के बाद सभी लोग परछी में सोए थे। अचानक मनोज बड़ा उठकर दूसरे कमरे से टांगी लेकर आया इसे देख मैं डर गई और दूसरे कमरे में चली गई तभी मनोज ने सो रहे साला अनुरंजन लकड़ा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति,आरक्षक धनकेश्वर यादव, पंकज देवांगन,आलोक गुप्ता,मनोहर पैकरा शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply