अंबिकापुर@युवक ने पिसकर पी गया धतुरा का पाा,मौत

Share


अंबिकापुर,27 मई 2024 (घटती-घटना)। एक युवक अज्ञात कारण से धतुरा का पाा पिकसकर पी गया था। इससे उसकी स्थिति विगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भोलेशंकर पिता तपेश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष उदयपुर थाना क्षेत्र के मिरगाडांड़ का रहने वाला था। वह 23 मई की सुबह अज्ञात कारण से धतुरा का पाा पिसकर पी गया था। इससे उसकी स्थिति विगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply