अंबिकापुर,@स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना के बाद 5 जून से दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Share

अंबिकापुर, 27 मई 2024 (घटती-घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरिमा के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत करीब 150 कर्मचारियों को वेतन का भुगतान पिछले तीन माह से नहीं हुआ है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। विरोध में कर्मचारियों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर वेतन का भुगातन जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
नाराज कर्मचारियों ने छाीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष धनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीएमओ को आहरण एवं संवितरण प्राधिकार पत्र नहीं मिलने के कारण वेतन का भुगतान पिछले तीन माह से रूका हुआ है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त हैं। माह फऱवरी का वेतन में इनकम टेक्स कटने तथा माह मार्च अप्रेल एवं मई का वेतन नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य कर्मचारी दोहरे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जबकि इनमें से अधिकतर कर्मचारियों ने होम लोन, वाहन लोन या पर्सनल लोन ले रखा है तथा घर का राशन पानी से लेकर बीमारों का इलाज, बच्चों के एडमिशन फीस ट्यूशन फीस आदि आर्थिक ज़रूरतों के लिए ये वेतन पर निर्भर रहते हैं। आहरण एवं संवितरण प्राधिकार पत्र जारी नहीं होने के कारण मेडिकल बिल, यात्रा भाा बिल, जीपीएफ एवं पार्ट फ़ाइनल, सातवां वेतन का एरियर्स आदि भुगतान भी लंबित है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुंदुरडिहारी अंबिकापुर में किया है। इस संबंध में चार जून तक वेतन नहीं मिलने पर पांच जून से काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस धरना प्रदर्शन में छाीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय, संभागीय, जिला एवं लॉक स्तरीय पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply