मास्टर माईंड मयंक सिंह के द्वारा मलेशिया के क्वालालमपुर से आरोपियों को किया जा रहा था निर्देशित
रायपुर,26 मई 2024 (ए)। पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कोयला कारोबारी की हत्या करने आए लारेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटरो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर, झारखण्ड एवं राजस्थान में 72 घंटे तक गोपनीय ऑपरेशन चलाया गया। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने चार शूटरों को रायपुर और राजस्थान से गिरफ्तार किया है। 72 घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान इन चार अंतर्राज्यीय शूटरों को पकड़ा गया। आरापियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि राजधानी में एक बड़े कोयला कारोबारी के द्वारा पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या की प्लांनिग कर ये शूटर राजधानी रायपुर पहुंचे थे। इनकी योजना पूरी होने से पहले ही रायपुर पुलिस ने चारों को धर-दबोचा। इस कार्रवाई में सबसे बड़ी बात ये है कि ये चारों शूटर झारखंड के कुख्यात गैंग अमन साहू के गुर्गे है। बॉलीबुड एक्टर सलमान खान के घर भी इसी गैंग के लोगों ने पूर्व में फायरिंग की थी। पकड़े गये शूटर्स अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर टार्गेट को अंजाम देते थे।