कोरबा,@वन विकास निगम ने मानसून में वृहद पौधरोपण करने के लिए की तैयारी

Share

कोरबा,26 मई 2024 (घटती-घटना)। विश्व में पर्यावरण पर मंडराया संकट को दूर करने के लिए व्यापक पैमाने पर पौधों को लगाने और ग्रीन बेल्ट विकसित करने की जरूरत महसूस की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग एवं वन विकास निगम द्वारा कोरबा जिले में अगले मानसून सीजन में वृहद रूप से पौधों को लगाने के उद्देश्य से योजनाएं तैयार की जा रही है जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस योजना को सफल बनाने के लिए वन विकास निगम और पçलक सेक्टर सहित कई संस्थाएं मिलकर सघन वनीकरण पर ध्यान देंगीं । इसके लिए जिले में स्थित वन विभाग की केंद्रीय नर्सरी के अलावा अन्य स्थानों पर अलग-अलग प्रजाति के कई लाख पौधों को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए काफी समय पहले योजनाएं बनाई गई और इसे पहले भी क्रियान्वयन किया गया है। बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग प्रजातियों के पौधे को इसमें शामिल किया गया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply